Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कौन बल्लेबाज टीम में नहीं हो पाएंगा शामिल

आपको बता दें कि ICC Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह बना ली है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी मैट शॉर्ट इंजरी के कारण मैच से बाहर हो सकते हैं।ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में मैच खेला गया। लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका। मैच को बीच में ही रद्द कर दिया गया, जिस वजह से दोनों टीमों को वन-वन पॉइंट दिए गए और टीम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनलिस्ट में पहुंच गई है।

Advertisement
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | खेल - 01 March 2025

आपको बता दें कि ICC Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह बना ली है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी मैट शॉर्ट इंजरी  के कारण मैच से बाहर हो सकते हैं।ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में मैच खेला गया। लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका। मैच को बीच में ही रद्द कर दिया गया, जिस वजह से दोनों टीमों को वन-वन पॉइंट दिए गए और टीम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनलिस्ट में पहुंच गई है।

ICC ने दी जानकारी

 टीम के दिग्गज खिलाड़ी मैट शॉर्ट इंजरी  के कारण मैच से बाहर हो सकते हैं।ICC ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए जानकारी दी है कि उनके पैर में दिक्कत है। मैट शॉर्ट को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच के दौरान पैर में इंजरी हो गई है, जिस वजह से उनका रिकवर होना मुश्किल लग रहा है।

ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच

ऑस्ट्रेलिया अपना सेमीफाइनल मैच लाहौर में खेल सकती है। बता दें कि ICC Champions Trophy 2025 का पहला मैच 4 मार्च को खेला जाएगा। जबकि दूसरी मैच 5 मार्च को दुबई में खेला जा सकता है। अगर मैट शॉर्ट पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ी मुशिकलें हो सकती है।

ICC में मैट शॉर्ट का प्रदर्शन

मैट शॉर्ट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 15 गेंदो में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं मैट शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। उन्होंने मैच में 63 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। बता दें कि मुकाबले में अफगानिस्तान 273 पर ऑल-आउट हो गई थी। वहीं बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में 109 रन बनाए थे।

कौन लेगा मैट शॉर्ट की जगह?

 सूत्रों के मुताबिक अगर मैट शॉर्ट इस टूर्नामेंट से बाहर होते है तो कूपर कोनोली को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। अभी उन्हें फिलहाल ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर रखा गया है।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll