Hindi English
Login

AUS vs BAN: बांग्लादेश को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर पहुंचा

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप-1 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 82 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 04 November 2021

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप-1 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 82 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. ऑस्ट्रेलिया ने लेग स्पिनर एडम जम्पा के 5 विकेट और कप्तान आरोन फिंच की तूफानी पारी से तूफानी जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें:-दिपावली के पावन अवसर पर पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

ऑस्ट्रेलिया के अब चार मैचों में दक्षिण अफ्रीका के समान छह अंक हैं। हालांकि फिंच की टीम बेहतर रन रेट के दम पर दक्षिण अफ्रीका से आगे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट 1.031 और दक्षिण अफ्रीका का 0.742 है. इंग्लैंड चार मैचों में आठ अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है.


बांग्लादेश की टीम 15 ओवर में 73 रन पर ढेर हो गई

बांग्लादेश की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. उनका कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का सामना नहीं कर सका. उनकी टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर महज 15 ओवर में 73 रन पर आउट हो गई.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.