Story Content
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हेड 5 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. उनकी जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल मार्श, निक मैडिसन और जोश इंग्लिश को टीम में शामिल किया है. मार्श को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है. ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार (30 दिसंबर) को कोरोना वायरस के 30 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
सिडनी टेस्ट खेलने को तैयार उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड की तरह उस्मान ख्वाजा भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ख्वाजा ने 2019 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. हालांकि ख्वाजा घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में जबरदस्त फॉर्म में थे. उन्होंने 68 की औसत और दो शतकों के साथ 404 रन बनाए. ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट मैचों में 8 शतकों की मदद से 2887 रन बनाए हैं.
मैच रेफरी डेविड बून भी कोविड-19 पॉजिटिव
मैच रैफरी डेविड बून कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में वह अब चौथे टेस्ट में नहीं दिखेंगे. बून को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं. बताया जा रहा है कि बून एसिम्प्टोमैटिक है. उनकी जगह स्टीव बर्नार्ड अब एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में रेफरी के तौर पर नजर आएंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.