Story Content
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के वचन हम सभी ने सुने होंगे। उनकी बातों को सुनने के बाद कई लोगों के जीवन की परिभाषा ही बदल गई है। वहीं, इन सबके बीच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी पत्नी-एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शुक्रवार को संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे। अनुष्का ने उनके सामने साफ-साफ अपनी दुविधा रख दी. अनुष्का ने उनसे कहा कि मुझे बस भक्ति के मार्ग पर चलना है. इतना ही नहीं, अनुष्का का सवाल प्रेमानंद महाराज के सामने रखा गया जिसमें उन्होंने पूछा कि ‘मैं कहां फंस गई बाबा…’
अनुष्का ने कहा, ‘पिछली बार जब आए थे तो मेरे मन में कुछ सवाल थे और मुझे लगा कि पूछूंगी लेकिन जो लोग बैठे थे उनमें से किसी ने किसी ने वैसा सवाल कर लिया था। हम जब यहां आने वाले थे और मैं आपसे मन ही मन कुछ सवाल पूछ रही थी। जैसे ही मैं अगले दिन एकांतिक वार्तालाप खोलती तो कोई न कोई वही सवाल आपसे पूछ लेता।’ इसपर प्रेमानंद महाराज कहते हैं, ‘श्रीजी सब व्यवस्था कर देती हैं।’ इतना ही नहीं इन्होंने ये भी बताया कि रोज आपका सतसंग सुनते हैं और अपने जीवन में उतारने का प्रयास करते हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
कोहली और अनुष्का का प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और एक घंटे में ही लाखों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कोहली और अनुष्का अपने दोनों बच्चे वामिका और अकाय के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस दौरान अनुष्का प्रेमानंद महाराज से बात कर रही हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.