Story Content
पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर एकतरफ़ा जीत हासिल कर ली. इस हार के बाद जब भारतीय कप्तान विराट कोहली प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे तो एक रिपोर्टर ने कुछ ऐसा सवाल उनसे पूछ दिया, जिससे भारतीय कप्तान थोड़े गुस्से में आ गए.
ये भी पढ़ें:-दावा: मरने के बाद भी जीवित हो सकता है मनुष्य
प्रेस कांफ्रेंस के वक़्त एक मीडिया वाले ने कोहली से पूछा कि अगर रोहित शर्मा के जगह ईशान किशन को प्लेइंग 11 में रखा जाता तो आपको नहीं लगता कि टीम ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर सकती थी. इस सवाल को सुनते ही विराट कोहली भड़क उठे और उन्होंने जबाब देते हुए कहा कि "यह एक बहादुरी वाला सवाल है. क्या आप सच में चाहते है कि मैं रोहित शर्मा को टी-20 टीम से बाहर कर दूं? यदि आप कोई कंट्रोवर्सी चाहते है तो आप मुझे बता सकते है. मैं उसी के अनुसार इस सवाल का जबाब दूंगा.
#T20WorldCup #INDvPAK
— The Field (@thefield_in) October 24, 2021
Virat Kohli was left a bit stunned by a question in the press conference whether India should have selected Ishan Kishan instead of Rohit Sharma.
???? Courtesy of ICC pic.twitter.com/GKkUAIsaT9
ये भी पढ़ें:-अगले 5 दिन होगी जमकर बारिश और बर्फबारी का भी अलर्ट जारी
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ हुए कल के मुकाबले में रोहित पहली ओवर में ही अपना पहला गेंद खेलते हुए आउट हो गए थे और टीम इंडिया कल का मैच हार भी गयी थी, जिसकी वजह से विराट कोहली पर तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.