Story Content
महाराष्ट्र में इस वक्त एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को लेकर जंग सी छिड़ गई है। महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश रामदास कदम ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मुंबई पुलिस सही दिशा में जांच करने में जुटी हुई है। उन्होंने सैफ अली खान के स्वस्थ्य होने पर उठाए जाने वाले सवालों को लेकर कहा कि यदि किसी की अच्छी रिकवरी हुई है तो डाउट करना ठीक नहीं है।
शिवसेना नेता और मंत्री योगेश कदम ने अपनी बात रखते हुए कहा, ''सैफ अली खान के बारे में कहा जा रहा है कि उनका ऑपरेशन हुआ ही नहीं. इतने फिट कैसे हैं. वो सेलिब्रेटी हैं, पब्लिक के सामने आते वक्त सेलिब्रेटी इस बात का ख्याल रखते हैं कि उनका प्रजेंस ठीक से हो. अगर किसी की अच्छी रिकवरी हुई है तो डाउट करना ठीक नहीं है।'' आगे मंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा,' इन सब पर चर्चा रुकनी चाहिए. सैफ अली खान इतने खुश क्यों हैं? ये सवाल करना तो सेलिब्रिटी का जीना हराम करने जैसा है। अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ में जो कुछ भी सामने आया है, उसके बारे में पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है। बाकी जो भी अटकलें लगाई जा रही हैं - सब झूठी हैं. पुलिस ने सराहनीय काम किया है और विपक्ष को भी यह स्वीकार करना चाहिए।'
हमला हुआ या फिर ये सब नाटक था
महाराष्ट्र सरकार में बंदरगाह और मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे ने 23 जनवरी को बीजेपी के एक कार्यक्रम में कहा, “जिस तरह से सैफ अस्पताल से बाहर आये, मुझे आश्चर्य हो रहा है कि क्या उन पर वाकई हमला हुआ था या वह नाटक कर रहे हैं।”
Comments
Add a Comment:
No comments available.