Story Content
क्या शिवराज सिंह चौहान की भविष्यवाणी सच होगी? क्या शिवराज की कही बातों का बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर असर पड़ेगा? क्या शिवराज का अनुमान बीजेपी के कार्यकर्ताओं में और जोश भरेगा? क्या शिवराज सिंह चौहान का बयान सच साबित होगा?
ये तमाम सवाल न सिर्फ विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के मन में है बल्कि लोगों के मन में भी यही सवाल उठ रहे हैं कि चुनाव बाद बीजेपी को कितनी सीटें और एनडीए को कितनी सीटें मिलेंगी.
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान ने पार्टी रुख पर रहते हुए बड़ा दावा ठोक दिया. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में अकेले बीजेपी 370 सीटों पर जीत हासिल करेगी जबकि बीजेपी नीत एनडीए के साथ हम 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे.
मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
ऐसा नहीं कि शिवराज सिंह चौहान इस तरह का दावा करने वाले पहले बीजेपी नेता हैं. उनसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी लोकसभा चुनाव 2024 में इस बात की भविष्यवाणी कर चुके हैं.
बता दें कि इस बार देश में आम चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं. अंतिम चरण का मतदान 1 जून होगा. वहीं वोटों की गिनती 4 मई को होगी. राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो दोपहर तक ये साफ हो जाकता है कि किस पार्टी को बहुमत मिल सकता है!
Comments
Add a Comment:
No comments available.