Story Content
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन सबके बीच पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना लाडला बताया। पीएम मोदी ने महाकुंभ महोत्सव को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि महाकुंभ जारी है, लेकिन ये जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं, राम मंदिर से चिढ़ने वाले महाकुंभ को कोसने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं। महाकुंभ को कोसने वालों को बिहार कभी माफ नहीं करेगा।
महाकुंभ को लेकर पीएम ने कहा, "महाकुंभ के समय में मंदराचल की इस धरती पर आना अपने आप में बड़ा सौभाग्य है। इस धरती में आस्था भी है, विरासत भी है और विकसित भारत का सामर्थ्य भी है। ये शहीद तिलकामांझी की धरती है। ये सिल्क सिटी भी है। बाबा अजगैबीनाथ की इस पावन धरा में इस समय महाशिवरात्रि की भी खूब तैयारियां चल रही हैं। ऐसे पवित्र समय में मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों भेजने का सौभाग्य मिला है।"
लालू यादव पर साधा था निशाना
इसके अलावा लालू यादव पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले किसान संकट से घिरा रहता था, जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते। NDA सरकार ने इस स्थिति को बदला है। बीते सालों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए हैं। पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है।"
Comments
Add a Comment:
No comments available.