Hindi English
Login

ग्रैंड तरीके से होगा पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, तैयारी हो गई शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के साथ ही खुशी की लहर दौड़ चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | राजनीति - 07 June 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के साथ ही खुशी की लहर दौड़ चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। खास बात तो गया है कि इसकी शुरुआत केंद्र सरकार भव्य तरीके से करने की योजना बना रही है। बता दें कि, राष्ट्रीय सचिवालय से सरकार ने 7000 से 8000 लोगों के लिए जगह मांगी है। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण को बेहद ही खास बनाया जाएगा। 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ले सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

ये लोग होंगे आमंत्रित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में वकील, डॉक्टर, कलाकार, संस्कृत कलाकार, प्रभावशाली व्यक्ति और अलग-अलग पेशे से जुड़े व्यक्तियों को बुलाया जाएगा। इतना ही नहीं सभी धर्म के 50 प्रमुख धार्मिक गुरुओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा इस परियोजना में मजदूर, ट्रांसजेंडर, साफ-सफाई कर्मचारी और लाभार्थी भी आमंत्रित किए जाएंगे।

नरेंद्र मोदी एनडीए के नेता

लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार एनडीए को बहुमत मिला है। बता दे कि, एनडीए को 293 सीटें हासिल हुई हैं जिसमें से बीजेपी के पास 240 सीटें हैं। इस तरह से राजनीतिक समीकरण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार अपनी सरकार बनाने का रास्ता साफ कर चुके हैं। चुनावी नतीजे का ऐलान होने के बाद बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना गया है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.