Story Content
ईद के त्योहार पर करीब 32 लाख गरीब मुस्लिम लोगों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की ओर से 'सौगात-ए-मोदी' अभियान शुरू किया जाएगा। इस किट को सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा। हालांकि इस अभियान को लेकर कांग्रेस सांसद के सदस्य इमरान मसूद ने केंद्र सरकार से सवाल उठाए हैं।
उन्होंने
प्रधानमंत्री के इस अभियान को लेकर कहा कि अगर ईद के मौके पर कुछ देना ही है, तो गरीबों को शिक्षा की सौगात दी जानी
चाहिए।
आगे इमरान मसूद ने
कहा कि भारत में मुसलमानों की आबादी गरीब 25 करोड़ है इन 32 लाख कीट से कुछ नहीं
होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर
मुसलमानों को सौगात देना चाहते है तो उन्हें शिक्षा, सम्मान और सुरक्षा की सौगात
दे।
सांसद
कीर्ति आजाद ने बीजेपी को मगरमच्छ कहते हुए कहा, 'क्या आपने कभी मगरमच्छ के मुंह को देखा है? ऐसा लगता है कि वह दूर से मुस्कुरा रहा
है, लेकिन जब आप उसके पास जाते हैं, तो वह आपको निगल सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और बीजेपी की हरकतों से दुनिया वाकिफ है।
उनके पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। साथ ही उन्होंने इसे मजाक करने के लिए एक
अच्छा दिन बताया।
सौगात-ए-मोदी अभियान
के जरिए हर मस्जिद में100 जरुरतमदों लोगों ये कीट सुविधा दी जाएगी। इस कीट में
खाने पीने और कपड़े है। इस प्रत्येक कीट की कीमत 500 रुपये के करीब है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.