Story Content
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनी है। हालांकि, बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, लेकिन मोदी सरकार ने एनडीए गठबंधन के दलों के सहयोग से प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। जिस तरह से यह गठबंधन सरकार खड़ी हुई है इसे लेकर विपक्ष लगातार निशाना बना रहा है। विपक्ष का यह दावा है कि, सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: Congress national president Mallikarjun Kharge says, "NDA government has been formed by mistake. Modi ji doesn't have the mandate. It's a minority government. This government can fall anytime. We would like it to continue, let it be good for the… pic.twitter.com/IdtduFkE3S
— ANI (@ANI) June 14, 2024
मोदी सरकार पर खड़गे का निशाना
एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि, "एनडीए की सरकार गलती से बनी है यह माइनॉरिटी गवर्नमेंट है। यह सरकार कभी भी गिर सकती है, हम तो कहते हैं कि चलने दो देश के लिए अच्छा होने दो।" देश के विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की आदत यह है की जो चीज ठीक से चलती है उसको चलने नहीं देते।
नेता संभाल रहे हैं कारभार
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 543 सीटों में से केवल 240 सीटें ही मिली थी। इसके बाद एनडीए गठबंधन के अनुमान को लगाकर 292 सीटों पर जीत दर्ज की गई है। इंडिया गठबंधन और विपक्षी पार्टियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया और 234 सीटें अपने नाम की। बीजेपी की जीत के बाद नरेंद्र मोदी समेत अन्य मंत्रियों ने शपथ ग्रहण करके अपना-अपना कार्यभार संभाल लिया है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.