Story Content
शुक्रवार से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंसान शुरू हुई थी। इस खौफनाक हिंसा में अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा खराब हालत को देखते हुए बीएसएफ की 5 कंपनियों को तैनात करने का काम किया गया है। शनिवार के दिन एक बार फिर से वहां पर हिंसा भड़क गई, जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की बात सामने आ रही है। हिंसा की ये घटना इस बार मुस्लिम बहुल जिले के समसेरगंज प्रखंड के धुलियान में हुई है। पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर बताया कि वक्फ बिल के विरोध में शुक्रवार को जिले के सुथी और समसेरगंज इलाकों से बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने की जानकारी मिली थी।
इसके अलावा कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जावेद शमीम ने अपनी बात में कहा कि स्थानीय पुलिस गोलीबारी की इस घटना में किसी भी तरह से शामिल नहीं रही होगी। संभवत सीमा सुरक्षा बल की तरफ से कार्रवाई की गई होगी। यह शुरुआती जानकारी है, जिसकी हमें दोबारा जांच करने की जरूरत है।
110 से अधिक लोगों को किया गया गिरफ्तार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंसा के सिलसिले में 110 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस बात की जानकारी पुलिस ने शनिवार (12 अप्रैल, 2025) को दी। वही, बीजेपी ने मांग की है कि राज्य में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाए। इस बीच, पुलिस ने बताया कि सुती में झड़प के दौरान कथित तौर पर पुलिस की गोलीबारी में घायल हुए एक नाबालिग लड़के को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन जिलों में हिंसा हुई, उनमें मुस्लिम आबादी काफी है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.