Story Content
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है। बता दें कि,इसका कमेटी की अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे। वही, निर्मला सीतारमण समिति की संयोजक रहेंगी। इतना ही नहीं पीयूष गोयल को सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी में कुल 27 सदस्य शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, इस कमेटी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल रहेंगे।
किन नेताओं का नाम है शामिल
बीजेपी की तरफ से जारी किए गए चुनाव घोषणा पत्र समिति में अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, स्मृति ईरानी, अर्जुन राम, किरेन रिजिजू, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, उपेंद्र पटेल, हिमंत बिस्वा सरमा, विष्णुदेव साय, रवि शंकर प्रसाद, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, राजीव चंद्रशेखर, विनोद तावड़े, राधामोहन दास, ओपी धनकड़, अनिल एंटली, तारिक मंसूर आदि नेता शामिल है।
जेपी नड्डा ने की अध्यक्षता
बता दे कि, चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया है, इसके अलावा कमेटी में केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को भी शामिल किया गया है। इतना ही नहीं इस चुनाव घोषणा पत्र समिति में सभी राज्यों के नेताओं को जगह मिली है, जो कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस कमेटी को बनाते समय यह कहा गया है कि गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के कल्याण पर फोकस किया जाए।
Comments
Add a Comment:
No comments available.