Story Content
नागपुर हिंसा मामले में अबतक जो भी कार्रवाई हुई है उसको लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने का काम किया है। सीएम देवेंद्र ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हिंसा के चलते पीएम नरेंद्र मोदी की निर्धारित नागपुर यात्रा प्रभावित नहीं होगी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए दंगाइयों की पहचान की जा रही है। इस मामले को लेकर अबतक 109 दंगाइयों को पकड़ा जा चुका है। इनमें से 18 की पहचान नाबालिग के तौर पर हुई है। कई धाराओं के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है।
इसके अलावा सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर दंगे को लेकर पोस्ट किए हैं, उन पर भी दंग भड़काने के आरोप में सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिंसा और आगजनी में जिन लोगों की संपत्तियों को नुकसान हुआ है, उन्हें आने वाले तीन से चार दिन में मुआवजा दिया जाएगा। जल्दी ही इंटरनेट से पांबदी हटाए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है।
दंगाइयों से वसुली जाएगी नुकसान की रकम
इसके अलावा सीएम ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि हिंसा के दौरान जो नुकसान हुआ है। उसकी वसुली दंगाइयों से की जाएगी। अगर उन्होंने पैसे नहीं भरे तो उनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी। उन्हें बेचकर नुकसान की भरपाई होगी। इसके अलावा सरकार उन लोगों की मदद भी करेगी जिनके वाहन इस हिंसा में क्षतिग्रस्त हुए हैं। अगले सात दिनों में ऐसे लोगों की आर्थिक मदद करने की हम योजनाएं बना रहे हैं। महिला पुलिसकर्मियों पर भी दंगाइयों द्वारा पत्थर फेंके गए हैं। हालांकि छेड़छाड़ की खबरों को उन्होंने पूरी तरह से बेबुनियाद बताया।
Comments
Add a Comment:
No comments available.