Story Content
अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सिराथू सीट से विधायक पल्लवी पटेल ने महाकुंभ 2025 को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने महाकुंभ में प्रबंधन के नाम पर मानवीय संवेदनाओं से खिलवाड़ किया है और इसका पाप मां गंगा भी नहीं धो पाएंगी।
सरकार ने हादसों के आंकड़े क्यों नहीं जारी किए?
पल्लवी पटेल ने कहा, "महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं। सरकार अपनी 'शाही दूरबीन' से 40-45 करोड़ लोगों की संख्या का अनुमान तो बता रही है, लेकिन जो श्रद्धालु हादसों में अपने परिजनों को खो चुके हैं, उनके आंकड़े क्यों नहीं जारी किए जा रहे?"
"प्रबंधन के नाम पर किया गया खिलवाड़"
उन्होंने कहा कि सरकार दिखावे की बातें करने में तो माहिर है, लेकिन संवेदनशीलता और व्यवस्था के मामले में पूरी तरह विफल है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ में प्रशासन की लापरवाही के कारण कई हादसे हुए, लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधे बैठी है।
सीएम योगी के बयान पर भी किया पलटवार
विधानसभा में सीएम योगी द्वारा दिए गए "मौलवी" वाले बयान पर भी पल्लवी पटेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा जब भी किसी मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है, तो ऐसे विवादित शब्दों का इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा, "सरकार महाकुंभ में हुई अव्यवस्थाओं और हादसों पर बात न करे, इसलिए भाषा जैसे मुद्दे को उछाला जा रहा है।"
Comments
Add a Comment:
No comments available.