जानिए कौन बनेगा बीजेपी का नया चीफ? कैसे होंगे संगठनात्मक चुनाव

बीजेपी में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दल की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है। इस समिति में डॉ के लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त करने का फैसला लिया गया है।

बीजेपी से जुड़ी तस्वीर
  • 15
  • 0

बीजेपी में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दल की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है। इस समिति में डॉ के लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त करने का फैसला लिया गया है। वहीं, दूसरी ओर नरेश बंसल, रेखा वर्मा और संबित पात्रा सह-चुनाव अधिकारी बनाए गए। जोकि कमेटी संगठन के चुनाव का संचालन करेगी।अब राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया जाएगा औऱ इस प्रक्रिया के निपटने में करीब दो महीने का वक्त लगेगा। इसके लिए कमेटी पहले राज्यों में संगठन का चुनाव कराएगी। 

दरअसल 15 अक्टूबर के दिन संगठनात्मक चुनाव के केंद्रीय चुनाव पदाधिकारियों को चुनाव गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत होगी। इतना ही नहीं बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश स्तर तक अध्यक्ष की चुनाव की तिथियां क्रमश: घोषित होंगी। फिर जिला के अध्यक्ष और राज्य परिषद का चुनाव होगा। राज्य के परिषद के सदस्य राज्यों के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। बाद में राष्ट्रीय परिषद के लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

जेपी नड्डा के बाद चुना जाएगा नया चेहरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर मौजूद है। हालांकि उनका कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद उसे जून 2024 के लिए बढ़ा दिया गया था। अब उनका कार्यकाल खत्म हो गया है। अगली नियुक्ति पर उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए बीजेपी संसदीय बोर्ड एक्सटेंशन दिया हुआ है। वहीं, बीजेपी के सूत्रों की मानें तो पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्षों के चुनाव एक दिसंबर से चालू होंगे। ऐसे 50% चुनावों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुने जाने की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

POST COMMENT