Hindi English
Login

सीएम पद के सस्पेंस पर बोले देवेंद्र फडणवीस, कहा-एकनाथ शिंदे के बयान से सब साफ

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव के नतीजों के चार दिन अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा,'मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को भरोसा दिलाया है कि उनके उत्तराधिकारी के नाम पर बीजेपी जो भी फैसला लेगी, मैं उसका पालन करूंगा।'

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | Delhi, Delhi | राजनीति - 27 November 2024

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव के नतीजों के चार दिन अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा,'मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को भरोसा दिलाया है कि उनके उत्तराधिकारी के नाम पर बीजेपी जो भी फैसला लेगी, मैं उसका पालन करूंगा।'एकनाथ शिंदे द्वारा कहीं गई इस बात को लेकर शिवसेना के नेता अलर्ट हो गए और उन्होंने जोरदार मांग की है कि वह मुख्यमंत्री ही बने रहें। क्योंकि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने उनके ही नेतृत्व में शानदार जीत हासिल की है।


एकनाथ शिंदे की घोषणा के बाद अब देवेंद्र फडणवीस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा,' हमारी महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति मतभेद नहीं रहा। हमने हमेशा मिलकर निर्णय लिए हैं। हमने चुनाव से पहले कहा था कि चुनाव के बाद हम सामूहिक रुप से सीएम पद को लेकर निर्णय लेंगे। कुछ लोगों को शंका थी जिसे एकनाथ शिंदे जी ने साफ कर दिया है। जल्दी हम अपने नेताओं से मिलेंगे और निर्णय लेंगे।'


30 नवंबर और 1 दिसंबर को होगा फैसला


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि मैंने कल पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को फोन किया और उनसे कहा कि वे पीएम पद कौन होगा फैसला करें और उन्हें आश्वासन दिया कि वे जो भी फैसला लेंगे, मैं उसका पालन करूंगा। हमारी शिवसेना महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम के बीजेपी के फैसले को पूरा समर्थन करेगी। हमारी तरफ से कोई गतिरोधक नहीं है। वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार का कहना है कि नए सीएम के 30 नवंबर या फिर 1 दिसंबर को शपथ लेने की संभावना है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.