Story Content
दिल्ली में नए CM को चुनने के लिए आज BJP विधायक दल के नेताओं की बैठक होगी। नए CM का 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा।
शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण समारोह
में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना समेत, कैबिनेट मंत्री,
मंत्री परिषद के सदस्या और तमाम CM शामिल होगें। इसके अलावा
शपथ ग्रहण में साधु-संत और कार्यक्रम से जोड़े कलाकार गायक कैलाश खेर भी इस समारोह
में शामिल होगें।
दिल्ली की CM रेस में कौन-कौन है शामिल ?
BJP के कई नेताओं के नाम इस शॉटरलिस्ट में शामिल
हैं। सूत्रों के अनुसार इस लिस्ट में BJP ने 15 विधायकों के
नाम निकाले हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे प्रवेश वर्मा का नाम चल रहा है, बात दें कि
प्रवेश वर्मा ने 2019 में नई दिल्ली लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को 4099 वोट
से हराया था। साथ ही इस रेस में रविंद्र इंद्रराज सिंह का नाम भी दूसरे नंबर पर चल
रहा है। दिल्ली CM की पद के लिए BJP के नेता
कैलाश गंगवाल, आशीष सूद, रेखा गुप्त, शिखा राय, सतीष उपाध्या, विजेंद्र गुप्ता,
राजकुमार भाटिया, जितेंद्र महाजन, करनैल सिंह, कैलाश गहलोत, नीरज बैसोया, अभय
वर्मा, मोहन सिंह बिस्ट, शामिल हैं।
दिल्ली का नया CM कौन होगा?
इसका फैसला आज विधायक दल की बैठक में लिया
जाएगा। PM उपराज्यपाल से मुलाकत करने के बाद दिल्ली
के नए CM बनाने का
प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके बाद उपराज्यपाल इस प्रस्ताव को स्वीकृत करने के लिए
राष्ट्रपति के पास भेजेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस प्रकिया में स्पेशल ऑब्जर्वर भी
शामिल रहेगें। बता दें कि इन स्पेशल ऑब्जर्वर का काम चुनावी प्रकिया कि निगरानी
करना होता है ताकि नियमों का उल्लंघन ना हो।
Comments
Add a Comment:
No comments available.