Story Content
5 फरवरी के दिन दिल्ली चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए सभी पार्टियां जमकर प्रचार करने में जुटी हुई है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में एक रैली को जबरदस्त तरीके से संबोधित किया। उन्होंने रैली में कहा कि दिल्लीवालों ने ये ठान लिया है, कि आप-दा वालों को भगाना है। इस बार भारी बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाने वाली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को घालेमल वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा, “आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट शहर होगा। यहां पूरी दुनिया से लोग आएंगे, टूरिज्म, व्यापार, कारोबार, सब कुछ फलेगा-फूलेगा। यहां केंद्र की भाजपा सरकार, जो भारत वंदना पार्क बना रही है, वो भी पूरे देश के लिए एक मॉडल होने वाला है। विकसित भारत की राजधानी ऐसी ही होनी चाहिए। दिल्ली शहर ही नहीं, दिल्ली देहात के गांव के लिए भी मॉडल बनाया जाएगा, ऐसा काम भाजपा करेगी।
मुझे भी दिल्ली की सेवा करने का दे मौका: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, “दिल्ली एक सुर में कह रही है, अब की बार भाजपा सरकार। दिल्ली में केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार चाहिए। पहले कांग्रेस को देखा फिर दिल्ली में आप दा वालों ने कब्जा कर लिया। अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की सेवा करने का भी मौका दें। मैं गारंटी देता हूं दिल्ली के विकास में भाजपा सरकार कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। बीते 11 सालों में आप दा ने सबके साथ सिर्फ लड़ाई झगड़ा ही किया है। ये आप दा वाले केंद्र सरकार से, हरियाणा वालों से, यूपी वालों से लड़ते हैं।"
Comments
Add a Comment:
No comments available.