Story Content
उत्तर प्रदेश के उप चुनाव और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बेहद ही शानदार जीत हासिल की है। यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई। अब तक के रुझान में 7 सीट पर बीजेपी आगे है और दो सीट पर मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी आगे है। इस दौरान यूपी में बीजेपी गठबंधन की शानदार जीत के बाद शनिवार को सीएम योगी लखनऊ में मौजूद पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ जीत की खुशी शेयर करते दिखाई दिए। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य औऱ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत कई राजनेता दिखाई दिए।
बीजेपी की जीत पर रिएक्शन देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, ''उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। उ.प्र. के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।''
कार्यकर्ताओं की तारीफ करते दिखें सीएम योगी आदित्यनाथ
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने बीजेपी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। सभी विजयी प्रत्याशियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत बीजेपी के मिशन और विजन को मजबूत करती है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.