Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बीजेपी पर सीएम आतिशी ने साधा निशाना, मुख्यमंत्री आवास से निकाले जाने का लगाया आरोप

दिल्ली विधानसभा के चुनाव जल्दी शुरू होने जा रहे हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता जमकर मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही विपक्ष पार्टी पर निशाना साधने का काम भी कर रहे हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | Delhi, Delhi | राजनीति - 07 January 2025

दिल्ली विधानसभा के चुनाव जल्दी शुरू होने जा रहे हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता जमकर मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही विपक्ष पार्टी पर निशाना साधने का काम भी कर रहे हैं। बीजेपी सरकार पर एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की नेता औऱ दिल्ली की सीएम आतिशी ने जमकर निशाना साधने का काम किया है। सीएम आतिशी ने अपना बात रखते हुए कहा कि उन्हें जो सीएम आवास मिला है, उसका अलॉटमेंट बीजेपी सरकार की तरफ से कैंसिल कर दिया है। चुनाव घोषणा से एक रात पहले ऐसा हुआ है। ये दूसरी बार है जब मुझे आधिकारिक आवास से बाहर निकाला गया है।


सीएम आतिशी ने कहा, "आज दिल्ली के चुनाव की घोषणा हुई है। दिल्ली के चुनाव की घोषणा जिस दिन होती है, उससे पिछली रात को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने जो मेरा सरकारी आवास है, जो आवास मुझे मुख्यमंत्री होने के नाते अलॉट हुआ है, तीन महीने में दूसरी बार मुझे उस मुख्यमंत्री आवास से निकालकर बाहर फेंक दिया।"


इसके आगे उन्होंने कहा, "चिट्ठी भेजकर मुख्यमंत्री आवास का अलॉटमेंट कैंसिल किया। एक चुनी हुई सरकार की चुनी हुई मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास छीन लिया। तीन महीने पहले भी इन्होंने यही किया था। जब मुख्यमंत्री बनी, आवास से मेरा और मेरे परिवार का सामान घर से निकालकर सड़क पर फेंक दिया था। भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि वो घर छीनने से, हमारे साथ गाली-गलौच करने से, मेरे परिवार के बारे में निचले स्तर की बातें करने से हमारे काम रोक देंगे।"


बीजेपी पर साधा जमकर निशाना


सीएम आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "ये हमारे घर छीन सकते हैं लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम करने का हमारा जज्बा नहीं छीन सकते। अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली के लोगों के घर में रहूंगी। आपके घर से दिल्ली वालों के लिए दोगुनी स्पीड से काम करूंगी। हमें कितना भी परेशान कर लीजिए, हम दिल्लीवालों के काम रुकने नहीं देंगे। आज जब इन्होंने मुझे मुख्यमंत्री आवास से निकाला है, आज मैं ये प्रण ले रही हूं कि दिल्ली की हर महिलाओं को 2100 रुपये दिलवाकर रहूंगी। संजीवनी योजना के तहत हर बुजुर्ग का फ्री इलाज करवाकर रहूंगी। दिल्ली के हर पुजारी और हर ग्रंथी को हर महीने 18 हजार रुपये की सम्मान राशि दिलवाकर रहूंगी।"

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.