Story Content
हरियाणा में इस वक्त बीजेपी सरकार ने अलग ही जीत का झंड़ा लहराने का काम किया है। पार्टी में जीत की खुशी देखने को इस वक्त मिल रही है। हरियाणा के रुझानों में बीजेपी की हैट्रिक देखने को मिल रही है। तीसरी बार बीजेपी यहां पर सरकार बनाने वाली है। इसके अलावा आज के दिन जम्मू-कश्मीर में भी किसी सरकार बनाने वाली है ये चीज साफ हो जाएगी। 52 साल बाद कोई सरकार लगाताार तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी को 42 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है। जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर है।
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस आसान बहुमत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। एनसी-कांग्रेस को 52 सीटों पर बढ़त है जबकि बीजेपी 27 सीटों पर आगे है। जम्मू कश्मीर में AAP का भी खाता खुल गया है, उसने डोडा सीट जीत ली है। यहां भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 27 सीटों पर आगे चल रही है। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी की हालत खराब दिख रही है, वह सिर्फ 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
बीजेपी नेताओं का दिखा ये हाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा की विधानसभा के अध्यक्ष एंव पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कांग्रेस के चंद्रमोहन से हार का सामना किया है। दरअसल 1997 मतों से अंतर से हार का सामना देखने को मिल रहा है। हरियाणा की अंबाला कैंट सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है, इस सीट से भाजपा के कद्दावर नेता और प्रत्याशी अनिल विज ने निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवारा को मात दी है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.