Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

इन राज्यों में बीजेपी के साथ हुआ खेला, 400 पार का था नारा अब 300 के लिए भी हो रहा संघर्ष

जहां एक तरफ एनडीए 400 पार का नारा लगा रही थी, वही आज नतीजे ने बीजेपी को अपनी सोच बदलने पर मजबूर कर दिया है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | राजनीति - 04 June 2024

जहां एक तरफ एनडीए 400 पार का नारा लगा रही थी, वही आज नतीजे ने बीजेपी को अपनी सोच बदलने पर मजबूर कर दिया है। जिन राज्यों के बल पर बीजेपी इठला रही थी, उन सभी ने भरोसा तोड़ दिया है। वहीं, बीजेपी को चार बड़े राज्यों से इस तरह के नतीजे की उम्मीद नहीं थी। बता दे कि, बीजेपी को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का साथ ही नहीं मिला। इतना ही नहीं राजस्थान और महाराष्ट्र ने भी बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है।

इन राज्यों में बीजेपी रही नाकाम

पश्चिम बंगाल से बीजेपी को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन इस बार ममता बनर्जी भाजपा पर भारी पड़ गई है। देखा जाए तो यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में बीजेपी के साथ खेला हो गया है। साल 2019 की बात करें, तो इस दौर के चुनाव में इन्हीं राज्यों से बीजेपी को अच्छा समर्थन मिला था। कहीं ना कहीं 2019 के नतीजे के साथ ही बीजेपी को इस बार भी यह उम्मीद थी की इन राज्यों की सीटें उन्हीं के खाते में आएंगी। इन चार राज्यों में बीजेपी का प्रदर्शन धीमा हो गया है। साल 2019 के चुनाव में बीजेपी को यहां से कुल 302 सीटें मिली थी, लेकिन इस बार 250 ही मिल पाई है।

यूपी में हुआ सबसे बड़ा नुकसान

बीजेपी को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश से लगा है, यहां की 80 लोकसभा सीटों में सेमुश्किल से आधी सीट मिली है। उत्तर प्रदेश से बीजेपी को 40 सीट मिलती हुई नजर आ रही है, इस तरह से कुल 25 सीटों का नुकसान हुआ है। पश्चिम बंगाल की बात करें, तो यहां से बीजेपी को साल 2019 में 18 सीटें मिली थी, लेकिन इस बार 11 पर अटकी हुई है। पश्चिम बंगाल से सीट हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चौंकाने वाले नतीजे की बात कर रहे थे, जबकि ऐसा नहीं हुआ।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.