Hindi English
Login

बीजेपी के नारे बदल के रहेंगे पर भड़के अरविंद केजरवील, बोले- इस बात का डर था

दिल्ली विधानसभा के चुनाव जल्दी होने जा रहे हैं। आप पार्टी और बीजेपी के नेता आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के नारे बदल कर रहेंगे को लेकर उन्हें घेरने का काम किया है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | Delhi, Delhi | राजनीति - 07 December 2024

दिल्ली विधानसभा के चुनाव जल्दी होने जा रहे हैं। आप पार्टी और बीजेपी के नेता आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के नारे बदल कर रहेंगे को लेकर उन्हें घेरने का काम किया है।उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं अगर इन्हें वोट दिया तो ये आप के किए गए काम बदल देंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज बीजेपी ने नारा दिया है बदल के रहेंगे। जिसका डर था, वही हुआ। मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे।


पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे अपनी बात में कहा, "आज इन्होंने अधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे। यानि 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे लंबे पॉवर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी, हजारों रुपए महीने के बिजली बिल आने लगेंगे, महिलाओं का फ्री बस सफर बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएंगे, सभी मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए जाएंगे, सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा. बहुत सोच समझकर वोट देना. इन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी।"

कानून व्यवस्था पर साधा निशाना

इसके अलावा अमित शाह पर कानून व्यवस्था को लेकर भी अरविंद केजरीवाल घेरते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा, "आज सुबह जब सोकर उठा तो पता चला कि दिल्ली के विश्वास नगर में मॉर्निंग वॉक कर अपने घर की तरफ जा रहे बर्तन व्यापारी की बीच सड़क आठ गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और उनकी हत्या कर फरार हो गए। हमने कभी ऐसी कल्पना नहीं की थी क‍ि दिल्ली का माहौल एक दिन ऐसा होगा, जब सड़कों पर सरेआम गोलियां चलेंगी।"

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.