Story Content
नए साल की जल्दी शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले केंद्र सरकार ने 5 राज्यों के किसानों को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी बात में कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने कोपरा के लिए प्राइस पॉलिसी 2025 का ऐलान कर दिया गया है। मिलिंग कोपर की कीमत पिछले साल के मुकाबले 422 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है। अब इसकी खरीद 11582 रुपये पर होगी। जबकि बॉल कोपर की कीमत में पिछले साल की तुलना में 100 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है। अब इसे 12100 रुपये क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा।
मंत्री जी ने बताया कि कर्नाटक में इसका सबसे ज्यादा उप्पादन किया जाता है। कर्नाटक का कुल उत्पादन में 32.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, तमिलनाडु में 25.7 प्रतिशत, केरल में 25.4 औऱ आंध्र प्रदेश में 7.7 के हिस्सेदारी है। इसके लिए सरकार ने 855 रुपये का बजट रखा है। अपनी बात रखते हुए अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि किसानों के फायदे के लिए कई सारे फैसले लिए गए हैं। यह हमारी प्रतिबद्धता, किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। देश में कोपरा उत्पादन में कर्नाटक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। कोपरा की खरीद के लिए NAFED और NCCF दोनों केंद्रीय नोडल एजेंसियां होंगी और इसके अलावा राज्य सरकारों की इसमें बड़ी भूमिका होगी, इसलिए यह खरीद राज्य सरकार के निगमों के सहयोग से की जाएगी।
29 दिसंबर के दिन महापंचायत करने की घोषणा
हरियाणा व पंजाब की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन को हरियाणा की खाप पंचायतों ने खुला समर्थन कर दिया है। खापों ने जहां सभी किसान संगठनों को एक मंच पर लेकर आने के लिए अभियान शुरू कर दिया है, वहीं 29 दिसंबर को हिसार में महापंचायत करने की घोषणा की है। हरियाणा की 102 खापों द्वारा बनाई गई 11 सदस्यों की कमेटी ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में बैठक की।
Comments
Add a Comment:
No comments available.