Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

आज PM मोदी के बिहार दौरे से पहले पप्पू यादव ने किया ऐलान- कटिहार और पूर्णियाँ रहेगा बंद

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर दौरे पर आने वाले हैं। जिससे बिहार में राजनीतिक गरमा माहौल बन गया है। PM के इस दौरे को लेकर पप्पू यादव ने मोदी पर निशाना साधते हुए बिहार के कटिहार और पूर्णियाँ शहर को बंद करने का ऐलान कर दिया दिया है।

Advertisement
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | राजनीति - 24 February 2025

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर दौरे पर आने वाले हैं। जिससे बिहार में राजनीतिक गर्म माहौल बन गया है। PM के इस दौरे को लेकर पप्पू यादव ने मोदी पर निशाना साधते हुए बिहार के कटिहार और पूर्णियाँ शहर को बंद करने का ऐलान कर दिया दिया है।

बता दें कि आज PM भागलपुर दौरे में रहेंगे। इस दौरान PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ 90 लाख किसानों को 22,700 करोड़ की किस्त जारी करेंगे। इसी के साथ कहीं परियोजनाओं का भी शुभांरभ करेंगे।

आज कटिहार पूर्णियाँ बंद

आपको बता दें कि पप्पू यादव निर्दलीय सपा पार्टी के सदस्य हैं। PM के दौरे से पहले पप्पू  यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा सीमांचल कोसी करने वाले के खिलाफ आज कटिहार पूर्णियाँ बंद है। PM LOOK OF EAST का नारा देंगे और देश में पूर्वोत्तर के द्वारा सबसे पिछड़ा क्षेत्र सीमांचल कोसी की उपेक्षा करेंगे तो हम जनयुध्द छेड़ देंगे। जनता सड़कों पर उतर कर इंक़लाब के नारे लगाएगी। मखाना बोर्ड पर गंदी राजनीति नहीं होने देंगे।

इससे पहले पप्पू यादव का बयान

PM के दौरे से पहले पप्पू यादव ने मीडिया पर PM मोदी से मखाना बोर्ड कार्यालय स्थापित करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वे बिना किसी पूर्वानुमाति के पूर्वोत्तर भारत से रेल और सड़क संपर्क पर बैठकर चक्का जाम लगा देंगे।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान का बयान

 केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान एक दिन पहले बिहार पहुंचे। दरभंगा के किसानों से मुलाकात की और मखाना बोर्ड के गठन को लेकर चर्चा करी और कहा कि मखाना बोर्ड किसानों की राय को लेकर बनाया जाएगा, न कि दिल्ली से कोई आदेश जारी किया जाएगा।

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll