Story Content
5 अक्तूबर यानी शनिवार के दिन विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग इस वक्त जारी है। 90 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग डालने वाली है। हरियाणा के अंदर 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। अब देखना ये होगा कि बीजेपी और कांग्रेस में से किसी जीत होगी और किसी हार। वैसे कांग्रेस के काफी वक्त के बाद सत्ता में वापस आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, 11 बजे तक 22.70 प्रतिशत मतदान का आकंड़ा दर्ज किया गया है। वही, हरियाणा के पूर्व ग्रह मंत्री अनिल विज ने अपनी बात में इस बात का किया है कि इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी।
इन सबके बीच एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आई है। इस चुनाव के बीच कुरुक्षेत्र के बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल को बीजेपी की पार्टी से निकाल दिया गया है। सावित्री जिंदल हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ रही थी। इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए 20 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कांग्रेस की पार्टी की तरफ से पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से खड़ा किया है। वहीं, चुनाव से ठीक पहले गुरुवार यानी 3 अक्तूबर को बीजेपी के बड़े नेता अशोक तंवर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। 90 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने जरूरी तैयारी सारी पूरी कर ली थी।
सिरसा में डाले गए वोट
वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने सिरसा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने अपनी बात में कहा कि हरियाणा के इनेलो सरकार बनाएगी आदित्य चौटाला अच्छे अंतर से यहां से जीतेंगे।
Comments
Add a Comment:
No comments available.