Story Content
कांग्रेस की नींव को मजबूत करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर गुरुवार के दिन रायबरेली पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने दलित छात्रों को संबोधित करने का काम किया। उन्होंने इस दौरान मायावती को लेकर एक बड़ा बयान भी दिया। अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी ने कहा, "मेरा सवाल है, बहनजी (मायावती) आज तक कोई चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ीं? हम चाहते थे बहनजी बीजेपी के विरोध में मेरे साथ चुनाव लड़े। अगर तीनो पार्टियां एक साथ हो जाती तो बीजेपी कभी चुनाव न जीतती।"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत के संविधान में दलितों के योगदान का खुलकर जिक्र किया। उन्होंने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर के पास सुविधाओं का अभाव था, फिर भी उन्होंने पूरी राजनीतिक व्यवस्था को हिलाकर रख दिया था। वहीं, राहुल गांधी ने टॉप प्राइवेट कंपनियों का नाम लेते हुए युवाओं से पूछा कि उनमें से कितनी कंपनियों के प्रमुख दलित हैं।
राहुल गांधी ने दलित समुदाय की जमकर की तारीफ
इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ये भी दावा किया कि पूरी व्यवस्था दलितों के खिलाफ है और नहीं चाहती कि वे आगे बढ़ें। राहुल गांधी ने कहा, "ये व्यवस्था आप पर हर रोज हमला करती है और आधे से ज्यादा बार तो आपको पता भी नहीं चलता कि यह आप पर कैसे हमला करती है। आपको यह समझने की जरूरत है कि संविधान की विचारधारा ही आपकी विचारधारा है। मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूं कि अगर इस देश में दलित नहीं होते तो इस देश को संविधान नहीं मिलता।" कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा, "मैंने 100 युवाओं से पूछा कि आप लोग पढ़ रहे हैं। बताइये कि आप लोगों में से कितने लोगों को नौकरी मिलेगी। उसमें से सिर्फ एक लड़के ने हाथ उठाया, बाकी ने कुछ नहीं बोला। 99 फीसदी युवाओं ने कबूल किया कि आज के उत्तर प्रदेश में, आज के हिंदुस्तान में उनको रोजगार नहीं मिलेगा।"
Comments
Add a Comment:
No comments available.