Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को दिल्ली सरकार की CAG रिपोर्ट्स पर कार्यवाही में देरी को लेकर गंभीर सवाल उठाए....

दिल्ली में उपचुनाव के दौरान हाई कोर्ट ने AAP सरकार की आलोचना की है। Comptroller and Auditor General(CAG) की रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश न करने पर हाई कोर्ट ने सरकार की नीयत पर शक किया। हाई कोर्ट ने ये आलोचना ऐसे समय पर की जब CAG की दो रिपोर्ट लीक हो चुकी थी।

Advertisement
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | राजनीति - 13 January 2025


दिल्ली में उपचुनाव के दौरान हाई कोर्ट ने AAP सरकार की आलोचना की है। Comptroller and Auditor General(CAG) की रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश न करने पर हाई कोर्ट ने सरकार की नीयत पर शक किया। हाई कोर्ट ने ये आलोचना ऐसे समय पर की जब CAG की दो रिपोर्ट लीक हो चुकी थी।

जस्टिस सचिन दत्ता की पीठ ने CAG रिपोर्ट को लेकर सरकार से सवाल किए। रिपोर्ट की देरी करने पर कोर्ट ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा जिस तरह से आपने अपने कदम पीछे खींचे हैं उससे आपकी ईमानदारी पर संदेह पैदा होता हैं। आपको रिपोर्ट को तुरंत  विधानसभा अध्यक्ष को भेजना चाहिए था और सदन में चर्चा शुरु करनी चाहिए थी।

कोर्ट ने आगे कहा टाइमलाइन एकदम साफ है। आपने विधानसभा सत्र बुलाने में कदम पीछे खींच लिए। LG के पास रिपोर्ट भेजने और आपकी देरी से ईमानदारी पर संदेह होता है। अदालत ने कहा कि दिल्ली सरकार को स्पीकर को रिपोर्ट भेजने पर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए थी। इस पर दिल्ली सरकार ने सवाल किया कि चुनाव के वक्त सत्र कैसे हो सकता था।

BJP के विधायकों ने हाई कोर्ट से CAG रिपोर्ट कि मांग की थी। हांलकि BJP का कहना है कि अभी कई सारी CAG रिपोर्ट्स विधानसभा में वर्षें से लंबित हैँ।

दिल्ली विधानसभा के सचिवालय ने अदालत को पिछली सुनवाई पर सूचित किया कि CAG रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश करने से लक्ष्य पूरा नहीं होग क्योंकि कार्यकाल फरवरी में खत्म हो रहा है। हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से स्पीकर और अन्य संबंधित पक्षों पर जवाब मांगा था। दिल्ली सरकार ने कहा कि सभी 14 रिपोर्ट्स को स्पीकर के पास भेजा जा चुका है।

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.