क्रिकेट का जब भी नाम सुनते हैं तो आपके दिमाग में क्या आता है? शोहरत, चकाचौंध.. स्टार... आंकड़े, पैसा, नाम...यही सब न!
क्रिकेट का जब भी नाम सुनते हैं तो आपके दिमाग में क्या आता है? शोहरत, चकाचौंध.. स्टार... आंकड़े, पैसा, नाम...यही सब न! आप बिल्कुल सही सोच भी रहे हैं. मगर कुछ देश ऐसे भी हैं, जो अच्छा क्रिकेट खेलने के बावजूद पैसे की कमी से जूझ रहे हैं. एक समय में जिम्बावे क्रिकेट टीम का बोलबाला हुआ करता था, मगर पैसे के अभाव ये टीम उतनी आगे नहीं बढ़ पाई जितना इसे बढ़ना चाहिए था.
जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रायन बर्ल (Ryan Burl) ने ट्विटर पर एक स्पोर्ट्स कंपनी को टैग करते हुए भावुक सन्देश शेयर किया है. उनके इस सन्देश पर क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें मदद करने की भी गुहार लगाई है. रायन बर्ल ने अपने जूतों की खराब हालत को लेकर यह ट्वीट किया है. रायन बर्ल जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ऑलराउंडर हैं, उन्होंने 46 मुकाबलों में शिरकत की है और इस दौरान उन्होंने 500 से अधिक रन और 26 विकेट हासिल किये हैं.
पहले ये ट्वीट देखिए
जिम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले रायन बर्ल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या कोई हमें एक अच्छा स्पोंसर मिल सकता है, तो हमें हर सीरीज के बाद अपने जूतों को चिपकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने मौजूदा स्पोंसरशिप देने वाली स्पोर्ट्स कम्पनी को टैग करते हुए यह भावुक सन्देश लिखा. रायन बर्ल ने इस दौरान अपने ख़राब जूतों की फोटो शेयर की, जिसमें वह ग्लू की मदद से जूतों को चिपकाते हुए नजर आ रहे हैं. रायन बर्ल का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्हें ट्विटर पर इस भावुक सन्देश पर तक़रीबन 9 हजार लाइक्स और 700 से ऊपर कमेन्ट मिले हैं. 3000 से ज्यादा लोगों ने उनके ट्वीट को रिट्वीट भी किया है.
दूसरी स्पोर्ट्स कम्पनी ने उठाई जिम्मेदारी
रायन बर्ल के भावुक और दुःख भरे ट्वीट के बाद एक दूसरी स्पोर्ट्स कंपनी ने उनके ट्वीट पर कमेन्ट करते हुए कहा कि समय आ गया है ग्लू को दूर रखने का, रायन बर्ल हम आपको स्पोंसर करेंगे. क्रिकेट फैन्स ने इस स्पोर्ट्स कम्पनी की मदद करने की कोशिश का आभार जताया और उनके पक्ष में शानदार कमेन्ट किये, जिसपर उन्होंने भी रिप्लाई में लिखा कि हम हमेशा क्रिकेट फैमिली के साथ हैं.