Hindi English
Login

जिम्बाब्वे ने की अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान, इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होगा. वहीं, जिम्बाब्वे ने अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खेल - 16 September 2022

टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होगा. वहीं, जिम्बाब्वे ने अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. एर्विन क्रेग टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा बर्ल रयान, चकाबवा रेजिस, चतरा तेंदई, इवांस ब्रैडली जैसे खिलाड़ी है, इस टीम का हिस्सा होंगे. जबकि भारत के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर रजा सिकंदर भी इस टीम का हिस्सा होंगे.

ह्रषल पटेल की वापसी

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी थी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे, जबकि केएल राहुल उपकप्तान की भूमिका में होंगे. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. वहीं, एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, उमरान मलिक और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को इस टीम में जगह नहीं मिली.

टी20 वर्ल्ड कप 2022

दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर के बयान ने पिछले दिनों काफी सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने अपने बयान में मोहम्मद शमी के टीम में नहीं होने को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में होना चाहिए था. दिलीप वेंगसरकर के मुताबिक, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और शुभमन गिल का आईपीएल सीजन शानदार रहा. जो उन्हें अवसर मिलना चाहिए था.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.