Hindi English
Login

ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स की रिपोर्ट्स, यूट्यूबर्स ने देश को कराई 6800 करोड़ रूपए की कमाई

यूट्यूब क्रिएटर्स यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालों ने वीडियो बना-बनाकर 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया है

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 04 March 2022

यूट्यूब क्रिएटर्स यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालों ने वीडियो बना-बनाकर 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. खास बात यह है कि, यूट्यूबर्स ने 6,83,900 फुल टाइम नौकरियों के बराबर भी जीडीपी को मजबूत किया है.

यह भी पढ़ें:Horoscope: किन लोगों को मिलेगी आर्थिक समस्या से निजात, जानिए आज का राशिफल

डिजिटल युग में पैसे कमाना हुआ आसान

कोरोना ने ना केवल देश के लोगों को बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार कर रख दिया है. डिजिटल युग में पैसे कमाने के कई ऐसे तरीके सामने आए हैं, जिन्हें पहले उतनी तवज्जो नहीं मिलती थी. इन नए तरीकों से न सिर्फ लोग अपना घर-परिवार चला रहे हैं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी योगदान दे रहे हैं. यूट्यूब भी एक ऐसा ही जरिया बनकर सामने आया है. इंटरनेट और स्मार्टफोन के दौर में कमाई अब सिर्फ नौकरी या बिजनेस करने तक ही सीमित नहीं रह गई है. ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब क्रिएटर्स यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले ने वीडियो बना-बनाकर 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. वहीं यूट्यूबर्स ने 6,83,900 फुल टाइम नौकरियों के बराबर भी जीडीपी को मजबूत किया है. 92 फीसदी छोटे एवं मध्यम उद्यमियों का कहना है कि, यूट्यूब की मदद से उन्हें दुनियाभर में नए लोगों तक पहुंचने में मदद मिली है. 

यह भी पढ़ें:04 मार्च को परमहंस जयंती आज, जानिए उनके बारे में महत्वपूर्ण बातें

देश में 44.8 करोड़ यूट्यूब यूजर्स

पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक, देश में यूट्यूब का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 44.8 करोड़ है. 53 करोड़ व्हाट्सएप और 41 करोड़ लोग फेसबुक उपयोग करते हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स की संख्या 21 करोड़ है, जबकि 1.75 करोड़ ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.