योगी सरकार को मिली मजबूती, सियासत के माहिर खिलाड़ी कैबिनेट में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश सरकार मजबूत हो गई है राजनीति के माहिर खिलाड़ी अब योगी सरकार के कैबिनेट में शामिल हो गए हैं, योगी सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 190
  • 0

उत्तर प्रदेश सरकार मजबूत हो गई है राजनीति के माहिर खिलाड़ी अब योगी सरकार के कैबिनेट में शामिल हो गए हैं, योगी सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, राज भवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुहेल देव भारतीय जनता पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोक दल के नेता अनिल कुमार, भारतीय जनता पार्टी के नेता दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा को पद की शपथ दिलाई है। इस तरह से मंत्रिमंडल की कुल संख्या 56 हो गई है। वही, अनारक्षित वर्ग के चेहरों की संख्या 24 और ओबीसी की संख्या बढ़कर 22 हो गई है इसके अलावा एससी-एसटी की भागीदारी बढ़कर 10 हो गई है।

योगी कैबिनेट का हुआ विस्तार

बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौजूद थे। इसके अलावा कैबिनेट विस्तार से पहले एसबीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि, 'यह बड़ी जिम्मेदारी है प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है।'

मंत्रियों को मिली शुभकामनाएं

अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान कहा है कि, 'आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है जो लोग आज मंत्री बनने जा रहे हैं उन्हें मेरी शुभकामनाएं।' वही स्वतंत्र देव सिंह का कहना है कि, 'नए मंत्रियों को मेरी शुभकामनाएं। जब से सपा-बसपा सत्ता में आई, उन्होंने लोगों को लूटा है।'

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT