Delhi Flood: खतरे के निशान पर पहुंची यमुना, निचले इलाकों में बढ़ा अलर्ट, सीएम केजरीवाल ने दिया बड़ा अपडेट

Delhi Rain Fury: यमुना बढ़ रहे जलस्तर को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट पर है. PWD मंत्री अतीशी सिंह ने यमुना का निरीक्षण किया है.

  • 303
  • 0

Delhi Flood Update: पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में जल भराव हो गया है. नदी और नाले उफान पर आ गए हैं. ऐसे में यमुना का जल स्तर भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. यमुना खतरे के निशान पर पहुंचने वाली है. इस बीच हरियाणा सरकार ने एक नई मुसीबत दे दी है. दरअसल हरियाणा सरकार ने बीते दिन रविवार को कहा कि वह हथीनी कुंड बैराज से 1 लाख क्यूसक से ज्यादा पानी यमुना में छोड़ेगी. आशंका जताई जा रहा ही है कि अगर ऐसे ही जल स्तर बढ़ता रहा तो दिल्ली डूब जाएगी. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारीयों के साथ बैठक की है.

सीएम केजरीवाल ने की बैठक 

बैठक में सीएम केजरीवाल ने कहा, CWC के मुताबिक दिल्ली में यमुना नदी में जलस्तर 203.58 मीटर है. कल सुबह इसके 205.5 मीटर तक पहुंचने की आशंका है. इसके साथ ही, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, यमुना में जल स्तर बहुत अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं है. अगर यमुना 206 मीटर के निशान को पार करती है, तो हम नदी के किनारे निकासी शुरू कर देंगे.

आतीशी सिंह ने यमुना का निरीक्षण किया

उधर, दिल्ली लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री अतीशी सिंह ने यमुना का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि, बाढ़ को लेकर दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है. पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 2 दिनों में ही पानी 8-10 फूट बढ़ चुका है. अगले 24 घंटे में 10-12 फूट पानी बढ़ने की उम्मीद है. हमारा अनुमान है कि हमें करीब 30 हजार लोगों को निकालने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए हमारी पूरी तैयारी हो गई है.

 मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि, दिल्ली में 12cm तक बारिश की उम्मीद हैं. यह अधिक भी हो सकती है.  हम निगरानी कर रहे हैं. दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.  हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल से उत्तर-पश्चिम हिमालय क्षेत्र में बारिश थोड़ी कम हो जाएगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT