Story Content
Yaariyan 2 Teaser: फिल्मी देखने का शौक तो हर किसी को होता है आजकल बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक लगातार फिल्में रिलीज हो रही है 10 अगस्त को जेलर रिलीज हुई. आज 11 अगस्त को गदर रिलीज हुई है जो थिएटर में धमाल मचा रहे है. इसी बीच यारियां टू का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म यारियां तो आपने देखी ही होगी जो प्यार दोस्ती और रिश्तो के इर्द- गिर्द घूमती है वहीं अब यारियां तू में आपको लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा. दिव्या खोसला कुमार के डायरेक्शन में बनी यारियां ने ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स तक सभी को इम्प्रेस किया.
फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज
फिल्म यारियां 2 का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। दिव्या खोसला कुमार फिल्म के लीड एक्टर मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी के साथ नजर आईं. यारियां 2 के टीजर में यह दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की के पीछे दो लड़कों की कहानी घूमती है. इस टीचर को देखने के बाद अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार यारियां 2 की कहानी लव ट्रायंगल को लेकर प्रदर्शित की जा रही है.
टीजर में दिखेंगे ये कलाकार
अगर आपने यारियां टू का टीजर देखा होगा तो इसमें आपको वरीना हुसैन, अनस्वरा रंजन, प्रिया वारियर और यश दास गुप्ता जैसे कलाकारों की झलक आपको इस टीजर में देखने को मिलेगी. डायरेक्टर विनय सप्रू और राधिका राव के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने फैंस को एक्साइटिड कर दिया है. सभी इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पहला पार्ट भी रहा था हिट
फिल्म यारियां का पहला पार्ट गजब का हिट रहा था वही यारियां टू भी उसी उम्मीद से देखा जा रहा है. यारियां के बाद 9 साल के गैप में अब दर्शकों को एक बार फिर यारियां 2 में बेहद मजा आएगा. अगर इस फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.