Wrestler Protest:गृहमंत्री संग पहलवानों की 2 घंटे मीटिंग, जानिए क्या बोले अमित शाह

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों ने रविवार की देर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सिंह के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की.

  • 354
  • 0

Wrestler Protest Updates: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शनकारी पहलवानों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मिली जानकारी के मुताबिक यह मीटिंग करीब 2 घंटे तक अमित शाह के आवास पर हुई. साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, और विनेश फोगाट ने गृह मंत्री से मुलाकात कर बीजेपी सांसद  बृजभूषण पर सख्त कार्रवाई की मांग की. 

जोश की बजाए समझदारी से काम लें: अमित शाह

मीडिया रिपोर्टस की माने तो, पहलवानों ने बीती रात अमित शाह से मिलकर अपनी मांगो पर चिंता जाहिर की. इस मुलाकात में पहलवानों ने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर जोर दिया. इस पर अमित शाह ने कानून अपना काम करेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है पहलवानों ने मामले में जल्द एक्शन लेने की बात की तो अमित शाह ने कहा जोश की बजाय समझदारी से काम लें. 

5 दिन की समय सीमा खत्म होने  के बाद मुलाकात 

सूत्रों का कहना है कि कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की पांच दिन की समय सीमा कल समाप्त होने के बाद प्रदर्शनकारी पहलवान गृह मंत्री से मुलाकात की. गौरतलब है कि एक नाबालिग समेत कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. सभी पहलवानों ने महीने भर से ज्यादा समय तक दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT