पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के डिस्कवालिफाई होने और कांग्रेस पार्टी का हाथ थामने को लेकर बीजेपी नेता और रेसलर योगेश्वर दत्त का रिएक्शन आया है।
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के डिस्कवालिफाई होने और कांग्रेस पार्टी का हाथ थामने को लेकर बीजेपी नेता और रेसलर योगेश्वर दत्त का रिएक्शन आया है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि राजनीति में एंट्री करने में सबकी अपनी मर्जी होती है, लेकिन देश को सच्चाई क्या है इसका पता चलना चाहिए। ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने पर विनेश फोगाट को माफी तक मांगी चाहिए। क्योंकि उनसे गलती हुई है और एक मेडल का नुकसान हुआ है।
साजिश को लेकर जब सवाल किया गया तो उस वक्त योगेश्वर दत्त ने कहा कि कि प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया गया. पूरे देश में गलत माहौल बनाया गया। ये परसेप्शन बनाया गया कि विनेश फोगाट के साथ गलत हुआ। इसी तरह पहलवानों के आंदोलन में भी गलत तरीके से लोगों को इकट्ठा गया। विनेश फोगाट की जगह मैं होता तो पूरे देश से माफी मांगता।
इसीलिए हुई थी विनेश डिसक्वालिफाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत को पेरिस ओलंपिक में उस वक्त झटका लगा था जब भारत को विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद एक बड़ा झटका लगा था। इसके बाद ही विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। पहली बार महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट से भारत को गोल्ड मेडल की आस थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक में फाइनल से पहले 100 ग्राम ओवरवेट होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। फिर उन्होंने इसके खिलाफ CAS में अपील की, लेकिन अपील खारिज कर दी गई थीं।