शुक्रवार के दिन ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, जानिए क्या है व्रत की पूरी विधि

मां लक्ष्मी का व्रत पूरी विधि-विधान के साथ रखा जाता है। यह व्रत 11 या तो फिर 21 शुक्रवार रखा जाता है। मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करके उनका आशीर्वाद इस व्रत के जरिए पाया जा सकता है।

  • 458
  • 0

मां लक्षमी की कृपा जब भी किसी इंसान पर पड़ती है तो उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। 3 फरवरी 2023 के दिन शुक्रवार है वो इस दिन मां लक्ष्मी की यदि आप पूजा करेंगे तो आपको कई सारे सुख को प्राप्ति होगी। आपके घर र में सुख-समृद्धि आएगी। आपकी धन से जुड़ी परेशानियां भी सारी हल हो जाएगी। मां लक्ष्मी को धन की देवी बताया गया है। इस व्रत को केवल सुहागन महिलाएं ही रखती हैं। 


मां लक्ष्मी का व्रत पूरी विधि-विधान के साथ रखा जाता है। यह व्रत 11 या तो फिर 21 शुक्रवार रखा जाता है। मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करके उनका आशीर्वाद इस व्रत के जरिए पाया जा सकता है। व्रत वाले दिन आप किसी के भी बारे में बुरा ना सोचे और अपने आप को छल-कपट से दूर रखें। 


पूजा की व्रत-विधि


वैभव लक्ष्मी व्रत के शाम के समय करना लाभकारी माना जाता है। शाम के समय स्नान आदि करके साफ वस्त्र धारण कर लें। इसके बाद मंदिर या साफ सुथरी जगह पर एक चौकी रखकर लाल कपड़ा बिछाएं और उसमें मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति स्थापित कर लें। अब एक कलश में जल भर लें और उसके ऊपर कटोरी रख दें। कटोरी में गेंहूं, चावल आदि भर दें। इसे मां लक्ष्मी की तस्वीर के बगल में थोड़े से चावल डाले और उसके ऊपर रख दें। 


अब मां लक्ष्मी को जल अर्पित करें। इसके बाद फूल, माला, वस्त्र, सिंदूर, अक्षत आदि अर्पित करें। इसके बाद मां लक्ष्मी को सफेद रंग की मिठाई या खीर का भोग लगा दें। इसके बाद जल चढ़ा दें। अब घी का दीपक जलाकर लक्ष्मी सूक्त पाठ के साथ वैभव लक्ष्मी व्रत कथा का पाठ कर लें।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT