Story Content
भारत और पाकिस्तान की टीमें अपने अभियान की शुरुआत एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले से कर रही है. मैच में मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने पाकिस्तान को दिया 245 रनों का लक्ष्य.
किसने बनाए कितने रन
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 245 रन का लक्ष्य दिया है, स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर ने अर्धशतकीय पारी खेली. मंधाना ने 52 रन, राणा ने 53 रन और पूजा वस्त्राकर ने 67 रन की पारी खेली. शुरुआती पारी में भारत ने 114 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद राणा और वस्त्राकर ने मिलकर पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी करते हुए भारत के स्कोर को 244 तक पहुचाया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाए.
यह भी पढ़ें:Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की जंग को रोकने की कोशिशें तेज, मध्यस्थ बना इजरायल
राणा की पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत काफी सुस्त रही है और 21 ओवर में 67 रन पर 3 विकेट गवा दिए हैं । भारत के लिए गावयवाड़, दीप्ति शर्मा , और राणा ने 1-1 विकेट लिए हैं. पूजा वस्त्राकर के बाद अब स्नेह राणा ने भी अर्धशतक जड़ दिया. इंग्लैंड में बीते साल टेस्ट मैच बचाने के बाद अब राणा की यह पारी भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो रही है, उन्होंने चौके से अपनी फिफ्टी पूरी की.
Comments
Add a Comment:
No comments available.