Hindi English
Login

राजस्थान में महिला को 10 मिनट के अंदर लगी वैक्सीन, परिजन दंग रह गए

कोरोना संकट के बीच राजस्थान के दौसा में टीकाकरण के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खबरें - 29 May 2021

कोरोना संकट के बीच राजस्थान के दौसा में टीकाकरण के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जब एक महिला लाभार्थी को 10 मिनट के अंदर ही वैक्सीन की दो डोज लगा दी गई. दरअसल, शुक्रवार को दौसा जिले में कुछ सेंटर्स पर 18 से 44 साल के आयुवर्ग के लोगों के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराके वैक्सीन लगाई जा रही थी.


इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंगल बेरसी वैक्सीनेशन सेंटर पर ऑफलाइन वैक्सीन के दौरान पूरा घटनाक्रम सामने आया. बताया जा रहा कि खेरवाल गांव की रहने वाली 43 वर्षीय किरण शर्मा अपनी बेटी के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंची. जैसे ही किरण वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंची तो वहां मौजूद प्रतिनिधि ने उन्हें टीका लगा दिया. इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन सेंटर में आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करने लगी. वेरिफिकेशन के बाद उस स्वास्थ्यकर्मी ने फिर से किरण शर्मा को वैक्सीन की एक और डोज दूसरी बार लगा दी.

कैसे लगी दो बार वैक्सीन?

वैक्सीन लगने के बाद महिला अपने घर आ गई. उन्हें पता ही नहीं था कि वैक्सीन एक बार लगेगी या दो बार. जैसे ही महिला ने घर आकर अपने पति को बताया कि उसके दो बार वैक्सीन लगी है तो परिवार के सभी सदस्य सन्न रह गए. शुरुआत में सब घबरा गए मगर महिला को स्वस्थ देखकर शांत रहे


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.