Hindi English
Login

मैनपुरी में एक महिला ने 3 सिर वाले बच्चे को दिया जन्म देखने आई लोगों की भीड़

यूपी के मैनपुरी जिले से खबर आई है की एक महिला ने 3 सिर वाले बच्चे को जन्म दिया

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 12 July 2021

यूपी के मैनपुरी जिले से खबर आई है की एक महिला ने 3 सिर वाले बच्चे को जन्म दिया. और इस अद्भुत चमत्कार को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उस महिला के घर पहुंचे. इस 3 सिर वाले बच्चे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है लोग इसे भगवान का अवतार बता रहा है. बच्चा और मां दोनों ही सुरक्षित है स्वस्थ हैं जन्म देने के बाद बच्चे और मां को घर भेज दिया गया है.

मामला मैनपुरी के किसानी तहसील के अंतर्गत जो गुलारियापुर गांव आता है वहां रहने वाली रागिनी पत्नी धर्मेंद्र ने कुसमरा स्थित हॉस्पिटल में 3 सिर वाले बच्चे को जन्म दिया है बच्चे के जन्म लेते ही डॉक्टरों और बच्चे के परिजनों के होश उड़ गए.

रागिनी के परिवार ने बताया कि रागिनी नौ महीने की गर्भवती थी. सब कुछ सामान्य था.  सोमवार की सुबह अचानक उसे प्रसव पीड़ा हुई और परिजन उसे कुसमारा के अस्पताल ले गए, जहां रागिनी ने एक अजीब बच्चे को जन्म दिया. कुछ ही देर में तीन सिर वाले बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.