New RAW Chief: IPS रवि सिन्हा बने खुफिया एजेंसी रॉ के नए चीफ, 30 जून को संभालेंगे कार्यभार

Ravi Sinha IPS: आईपीएस रवि सिन्हा को रॉ का प्रमुख नियुक्त किया गया है. वे 30 जून को अपना कार्यभार संभालेंगे.

  • 301
  • 0

RAW Chief Ravi Sinha: रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW)के नए प्रमुख आईपीएस रवि सिन्हा ( Ravi Sinha IPS) को नियुक्त किया गया है. IPS रवि सिन्हा 30 जून को अपना कार्यभार संभालेंगे. वे 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर हैं. रवि सिन्हा का कार्यकाल 2 साल का होगा. सिन्हा, सामंत गोयल (Samant Goel) की जगह लेंगे. 

सिन्हा का दो साल कार्यकाल होगा

रवि सिन्हा वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के रुप में तैनात हैं. मंत्रालय के आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दो साल के कार्यकाल के लिए सिन्हा को 'रॉ' के नए प्रमुख के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है


मौजूदा रॉ चीफ सामंत गोयल पंजाब कैडर के आईपीएस हैं. सामंत गोयल के 'रॉ' चीफ रहने के दौरान कई उपलब्धियां भारत के नाम रहीं. सामंत गोयल के रॉ चीफ रहते ही पाकिस्तान में बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया. साथ ही जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT