जयंतीभाई सोमभाई पटेल ने अपने प्रतिद्वंदी बाबूसिंहजी मोहमसिंह जी ठाकोर को 39,266 वोटों से हरा दिया. जयंतीभाई को 97,708 वोट मिले थे और बाबूसिंहजी के पक्ष में 58,460 वोट आए.
गुजरात के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत हासिल की. गुजरात की कुल विधानसभा सीट 182 में से 158 सीटें बीजेपी के खाते में गईं. पिछले 27 सालों से बीजेपी गुजरात की सत्ता संभाल रही है. बीजेपी के बंपर जीत के बाद उम्मीदवारों की चर्चा हो रही है. तो आइए हम गुजरात के सबसे अमीर विधायक के बारे में बताते हैं. इस बार गुजरात विधानसभा में विधायक चुनकर आए जयंती भाई सोम भाई पटेल सबसे अमीर विधायक हैं. वे मनसा सीट से विधायक चुने गए हैं. 64 साल के जयंती भाई अपने क्षेत्र यानी मनसा के ही रहने वाले हैं.
जयंतीभाई सोमभाई पटेल ने अपने प्रतिद्वंदी बाबूसिंहजी मोहमसिंह जी ठाकोर को 39,266 वोटों से हरा दिया. जयंतीभाई को 97,708 वोट मिले थे और बाबूसिंहजी के पक्ष में 58,460 वोट आए.
जेएस पटेल की संपत्ति
बता दें कि, जेएस पटेल का पूरा नाम जयंतीभाई सोमाभाई पटेल हैं. गुजरात में सबसे अमीर उम्मीदवारों में शामिल जेएस पटेल के पास कुल 661 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. इसमें 147 करोड़ से ज्यादा की चल और 514 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल प्रॉपर्टी शामिल है. इनकी संपत्ति में कॉमर्शियल बिल्डिंग और रेजिडेंशियल इमारत के साथ खेती में इस्तेमाल होने वाली जमीन है. पटेल केवल दसवीं तक की पढ़ाई की है.
12 दिसंबर को शपथ ग्रहण
गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण को भी मेगा शो बनाने की तैयारीमें जुट गई है. इस शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.