कोरोना वायरस को लेकर WHO काफी ज्यादा सतर्कता बरतते हुए नजर आ रहा है, जानिए कैसे अमीर देशों की लगाई क्लास.
विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना को लेकर कई सारी जानकारी लोगों के बीच शेयर करता रहता है. हाल ही में उन्होंने बुधवार को कहा कि कोरोना के चलते अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसा इसीलिए क्योंकि कई अमीर देश प्रतिबंधों में राहत देने की तैयारी में हैं. वही, कुछ एशिया के देशों में अभी भी संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है. इस पूरे मामले को लेकर डब्ल्यूएचओ ने कहा, "पूरे एशिया में लाखों लोग नए लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं और इंडोनेशिया वैश्विक हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है, जिसमें मृत्यु दर एक महीने में दस गुना बढ़कर बुधवार को रिकॉर्ड 1,040 हुई है."
इस पूरे मामले को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस का कहना है, "दुनिया इस महामारी में एक खतरनाक बिंदु पर पहुंच चुकी है. 4 मिलियन के आंकड़े को कम नहीं आंकना चाहिए." इतना ही नहीं टेड्रोस ने अमीर देशों को वैक्सीन के साथ-साथ और सुरक्षात्मक उपकरणों की जमाखोरी करने को लेकर भी जबरदस्त तरीके से फटकार लगाई है. साथ ही प्रतिबंधों में राहत देकर जैसे कि महामारी पहले ही खत्म हो गई है जैसा अभियन करने का आरोप तक लगाया है.