मार्च 2024 से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में कौनसा प्लेयर हुआ इन, कौनसा हुआ आउट, और किसको मिली रि-एंट्री?
मार्च 2024 से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में कौनसा प्लेयर हुआ इन, कौनसा हुआ आउट, और किसको मिली रि-एंट्री? चलिए बताते हैं आपको विस्तार से. 19 दिसम्बर को यूएई में होने जा रही खिलाड़ियों की नीलामी से पहले सभी टीम्स ने retained और released प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है. ऐसे में जहाँ एक तरफ़ हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस में वापसी की, तो वहीं दूसरी तरफ़ चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को अलविदा कह दिया. साथ ही ऋषभ पंत और शुभमान गिल जैसे नाम भी सुर्खियों में बने हुए हैं. आज की इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं IPL 2024 के टाप 5 released और retained प्लेयर्स के बारे में,
कौन हैं IPL के top 5 released प्लेयर्स?
1. Joe Root
इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज़ Joe Root ने ज़्यादा workload के चलते IPL 2024 का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. उन्होंने 2023 में rajasthan royals के साथ IPL debut किया था लेकिन कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए थे. पर Root के टीम में शामिल होने से कई नए खिलाड़ियों को उनके अनुभव और अंदाज़ से बहुत कुछ सीखने को मिला.
2. Shardul Thakur
इस साल KKR ने नीलामी से पहले 12 प्लेर्यस को रिलीज़ किया है जिसमें एक नाम शार्दुल ठाकुर का भी है. IPL 2023 में फैंस को Kolkata knight riders के शार्दुल ठाकुर की बालिंग का जादू कम ही देखने को मिला था और इस पर कई सवाल भी उठे थे. पिछले सीज़न के 11 मैचों में सिर्फ़ 113 रनों की पारी खेलने के बाद KKR के साथ उनका यह सफ़र फिलहाल यहीं ख़त्म हुआ.
3. Ben Stokes
Chennai Super Kings का हिस्सा रहे इंग्लैंड के आल-रांउडर Ben Stokes को आगामी IPL 2024 से रिलीज़ कर दिया गया है. पिछले साल 16 करोड़ से भी ज़्यादा में ख़रीदे गए Stokes हेल्थ issues की वजह से सिर्फ़ दो ही मैच खेल पाए थे. उसके बाद workload और commitments की वजह से उन्होंने बाकी मैचों से भी किनारा कर लिया था.
4. Mustafizur Rahman
Sunrisers Hyderabad में ज़बरदस्त performance के बाद 2 crore के base price में ख़रीदे गए Delhi Capitals के mustafizur Rahman IPL 2023 में अपना जादू नहीं चला पाए थे. 2 मैचों में सिर्फ़ 1 विकेट लेकर इस बांग्लादेशी क्रिकेटर की limited performance ne प्रशंसकों को भी बेहद उदास कर दिया था. फिलहाल Delhi Capitals ने उन्हें released players की list में रख दिया है.
5. Bhanuka Rajapaksa
IPL 2023 के दौरान चोट लगने की वजह से श्रीलंकाई बल्लेबाज़ Bhanuka Rajapaksa सिर्फ़ 4 गेम ही खेल पाए थे. उससे पहले 2022 में Punjab kings के लिए उन्होंने शानदार पारी खेली थी. लेकिन चोटिल होने के बाद उनकी performance पर गहरा असर पड़ा. कहा जा रहा है कि इसी वजह से IPL 2024 में Punjab kings ने उन्हें टीम से release कर दिया.
तो यह थे वो top 5 खिलाड़ी जो IPL 2024 से रिलीज़ हो चुके हैं. इस वीडियो के अगले segment में हम आपको बताएंगे उन top 5 players के बारे में जो इस सीज़न हुए हैं retain.