कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस के नए वेरिएंट XE के बारे में WHO ने जानकारी दी थी. अब भारत में भी इस नए वेरिएंट के मामले सामने आए हैं. ऐसे में इससे जुड़े लक्षणों के बारे में जानना ज़रूरी हो गया है.
कोरोना वायरस के XE वेरिएंट का मामला महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी पाया गया. नए वेरिएंट के आने से लोगों में फिर चिंता बढ़ी है. XE ओमिक्रॉन के दो सब-वेरिएंट BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है. जो इसे ओमिक्रॉन से भी ज़्यादा संक्रामक बनाता है.