Story Content
सोशल मीडिया में क्रांति लाने वाले फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अपने 'नेक्स्ट बिग प्लान' पर काम कर रहे हैं. इस दिशा में बड़े बदलाव की खबर हमें अगले हफ्ते मिल सकती है. मालूम हो कि सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक इंक अगले हफ्ते अपना नाम बदलकर रीब्रांडिंग कर सकती है. फेसबुक की सालाना कनेक्ट कॉन्फ्रेंस 28 अक्टूबर को होने जा रही है, जिसमें वे इस बारे में चर्चा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-PM Modi Kushinagar Visit: पीएम मोदी करेंगे कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन
क्या हो सकता है नया नाम?
रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी के नए नाम को बेहद गुप्त रखा गया है, यहां तक कि बहुत वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि इसका नाम होराइजन या इससे जुड़ा कुछ हो सकता है क्योंकि कंपनी पहले से ही इस नाम के साथ फेसबुक के वर्चुअल रियलिटी वर्जन पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:-पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान और कमेंटेटर हुआ गिरफ्तार
ऐसा पहली बार नहीं होगा
फेसबुक अपना नाम बदलकर रीब्रांडिंग करने वाली पहली कंपनी नहीं बनेगी. Google पहले ही ऐसा कर चुका है. सर्च इंजन के रूप में शुरुआत करने वाली कंपनी ने 2015 में Alphabet Inc. को लॉन्च किया था. कंपनी की शुरुआत की और इसे अपनी होल्डिंग कंपनी बनाया. इसके तहत कंपनी अब सिर्फ सर्च इंजन नहीं रह गई है, यह एक समूह कंपनी बन गई है, जिसकी मौजूदगी कई क्षेत्रों में है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.