Story Content
दिल्ली में सरकार ने वीकेंड कफर्यू हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ-साथ बाजारों में दुकान खोलने के लिअ लागू ऑड-ईवन सिस्टम को भी बंद किया जाएगा. साथ ही प्राइवेट दफ्तर भी 50 फीसदी स्टाफ के साथ खुल सकेंगे. कोरोना के मामले घटने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. फिलहाल इन प्रस्तावों को आगे मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली-NCR में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही कई पाबंदियां लगा दी गईं. इसमें वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम भी शामिल था. WFH को पूरी तरह से निजी कार्यालयों में लागू किया गया था. दुकानों के लिए लागू किए गए ऑड-ईवन सिस्टम का काफी विरोध हुआ था.
ये भी पढ़ें:- Corona in India: कोविड की डरावनी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए साढ़े तीन लाख से ज्यादा केस
फिलहाल दिल्ली में कोविड के मामलों की संख्या में गिरावट आई है, लेकिन देश में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले सामने आए, जबकि 703 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना मामलों की यह संख्या कल के मुकाबले करीब 30 हजार ज्यादा है. इसके अलावा कई महीने बाद 700 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली में कल 12306 कोरोना केस मिले और 46 लोगों की जान चली गई. यानी दिल्ली में भले ही मामले कम हुए हों लेकिन मौत का आंकड़ा तनाव देने वाला है. इसके अलावा 53,593 मरीज होम आइसोलेशन में हैं
Comments
Add a Comment:
No comments available.