नया साल 2022 शुरू हो गया है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है. जिससे शहर भीषण ठंड का सामना कर रहा है.
नया साल 2022 शुरू हो गया है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है. जिससे शहर भीषण ठंड का सामना कर रहा है. वहीं, नए साल की पूर्व संध्या के मौके पर शनिवार की सुबह राजधानी दिल्ली में मौसम बेहद सर्द बना हुआ है, वहीं मैदानी इलाकों में बर्फबारी और पहाड़ों पर हल्की बारिश से पारा गिर रहा है. वहीं, आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है.
ये भी पढ़े :नये साल में वैष्णों माता के दरबार हुई काली सुबह, हुई कई मौतें, जानिये पूरा मामला
दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हालांकि राजधानी में कोहरा छाया रहेगा. वहीं, जम्मू में भी कड़ाके की ठंड के साथ नए साल की शुरुआत हुई. शहर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान आज 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
श्रीनगर
ऐसे में श्रीनगर, लेह जैसे इलाकों में तापमान लगातार माइनस में बना हुआ है. इधर श्रीनगर में तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. फिलहाल अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, लेह में पारा और गिरेगा। यहां न्यूनतम तापमान माइनस 16 डिग्री रह सकता है.