दिल्ली एनसीआर में आज तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बारिश भी देखी गई. जबकि राजधानी में दिन में ही अंधेरा रहा.
Story Content
दिल्ली एनसीआर में आज दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली। तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बारिश भी देखी गई. वहीं राजधानी में दिन में ही अंधेरा छाया रहा जहां था वहीं रुक गया.
दिल्ली में कई जगह उखड़ गए पेड़
दिल्ली में कई जगह पेड़ भी उखड़ गए. बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया. कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी खबर है. वही इंडिगो एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में बारिश और आंधी की वजह से हमारी फ्लाइट का संचालन प्रभावित हो सकता है. कृपया किसी भी परेशानी से बचने के लिए पर्याप्त यात्रा समय निकालें.
राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान
इससे पहले मौसम विभाग की ओर से बताया गया था कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में शहर में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई थी. बारिश के बाद दिल्ली के भाई वीर सिंह मार्ग पर भी कई पेड़ उखड़ गए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.